गाजीपुर
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रीमियम शाखा में दो करोड़ रुपये के लोन का वितरण
जमानिया (गाज़ीपुर)। नगर के पांडेय मोड़ स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रीमियम शाखा में गुरुवार को दो करोड़ रुपये के लोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं से संबंधित उपभोक्ताओं की शंकाओं का समाधान भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी जोनल हेड के.डी. गुप्ता ने कहा कि बैंक ग्राहकों की आर्थिक प्रगति के लिए हर संभव सहयोग कर रहा है। उन्होंने बताया कि लघु उद्योगों, स्वरोजगार और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बैंक की ऋण योजनाएं अत्यंत उपयोगी हैं।
विशिष्ट अतिथि रीजनल हेड मुकेश रमन ने कहा कि यूनियन बैंक सदैव उपभोक्ताओं के हित में कार्य करता है। बैंक का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
शाखा प्रबंधक अभिमित कुमार ने जानकारी दी कि लोन वितरण कार्यक्रम में 10 उपभोक्ताओं को कुल दो करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया गया, जिसमें वाहन ऋण, कमर्शियल वाहन ऋण और बिजनेस लोन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा पारदर्शी और त्वरित सेवा सुनिश्चित की जा रही है ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल गुप्ता, संतोष पांडेय, अली नसर खान, रिंकू राय, अक्षय राय सहित कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
