बड़ी खबरें
यूजीसी नेट परीक्षा रद्द, सीबीआई करेगी मामले की जांच
भारतीय साइबर अपराध समन्वय ने परीक्षा में गड़बड़ी की बात कही
नीट के बाद यूजीसी नेट एग्जाम में मिली गड़बड़ी
नई दिल्ली। यूजीसी नेट एग्जाम रद्द कर दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि, 18 जून 2024 को हुई नेट की परीक्षा की पवित्रता के साथ समझौता हुआ है। भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (14C) द्वारा दिए गए इनपुट के तहत ये फैसला लिया गया है।
नीट की तरह ही यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराती है। अब एक नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए बाद में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
गृह मंत्रालय के अधीन भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र से मिले इनपुट से पता चला है कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। वहीं, पेपर लीक होने की संभावना भी जताई गई है। मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी गई है। यूजीसी-नेट अब नए सिरे से आयोजित कराया जाएगा।
बता दें कि, यूजीसी नेट 18 जून को देशभर के 317 शहरों में 1205 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराया गया था। इसमें 11 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। यूजीसी-नेट परीक्षा के जरिये विश्वविद्यालय व कालेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की पात्रता निर्धारित होती है। इसके आधार पर ही उनकी सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति होती है। इस बार इस परीक्षा के जरिये यूजीसी ने पीएचडी में दाखिला देने का फैसला लिया था।