वाराणसी
युवाओं ने सौ फीसदी मतदान का लिया संकल्प
चिरईगांव स्थित महादेव पीजी कॉलेज में निकली मतदाता जागरूकता रैली
वाराणसी। चिरईगांव (बरियासनपुर) स्थित महादेव पीजी कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान कालेज परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने सौ प्रतिशत मतदान करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद चिरईगांव ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी कैलाश नाथ मौर्य ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी अधिक है, इसलिए अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी मतदान में होनी चाहिए। लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना राष्ट्रीय विकास को बल देने का काम है। विशिष्ट वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर लोकनाथ पांडेय ने कहा कि मतदान विकास को ध्यान में रखकर होना चाहिए ना कि जातिवाद या क्षेत्रवाद के आधार पर। मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम वर्तमान चुनाव के परिदृश्य से विशेष महत्व रखता है। समापन अवसर पर महादेव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दयाशंकर सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं का घर घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित करना पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी पुनीत पाठक, दिनेश कुमार, प्रियंका यादव ने भी सम्बोधित किया। संचालन डॉक्टर धर्मेंद्र प्रताप ने किया। इस दौरान डॉक्टर राजेश कुमार, डॉक्टर संजय मिश्रा, आशीष मिश्रा, राकेश सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।