वाराणसी
युवती से 2.25 लाख की ठगी, GNM की फर्जी डिग्री देकर डॉक्टर फरार

वाराणसी। मिर्जामुराद थाने में एक युवती ने तीन डॉक्टरों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता रानी पटेल का आरोप है कि इन डॉक्टरों ने उसे 2.25 लाख रुपए में GNM (जनरल मेडिसिन एंड मिडवाइफरी) कोर्स की डिग्री दिलाने का झांसा दिया था।
पैसे देने के बाद जब कोर्स के तीन साल पूरे हुए, तो डिग्री मांगे जाने पर डॉक्टरों ने लगातार टालमटोल किया और अंत में फर्जी डिग्रियां दे दीं। जब इस धोखाधड़ी का विरोध किया और पैसे वापस मांगे, तो जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं।
रानी ने बताया कि उसने साल 2018 में इंटरमीडिएट पास किया था और GNM कोर्स के लिए तैयारी कर रही थी। तभी डॉ अरुण कुमार शर्मा और डॉ चंद्र कुमार शर्मा उसके पिता से मिले और अपने हॉस्पिटल से कोर्स करवाने का वादा किया।
इसके बाद वह अपने भाई के साथ कछवां रोड स्थित मालती इलेक्ट्रो क्लिनिक एंड हॉस्पिटल गई, जहां डॉक्टर रेखा गुप्ता से मुलाकात हुई। उन्होंने तीन साल के कोर्स के लिए 2.25 लाख रुपए मांगे। अगस्त 2019 में कुछ राशि नकद और कुछ डीडी के माध्यम से दी गई।
तीन साल तक समय-समय पर पैसे भी दिए गए।कोर्स खत्म होने के बाद जब डिग्री मांगी गई तो शुरुआत में टालमटोल होता रहा। फिर जो डिग्री और दस्तावेज दिए गए, उनकी जांच में सब फर्जी निकले। जब पैसे वापस मांगे गए, तो डॉक्टरों ने दो लाख लौटाने का वादा किया लेकिन आज तक एक पैसा नहीं दिया।
उल्टा अब धमकी दी जा रही है। जब पुलिस से शिकायत की गई, तो किसी तरह की मदद नहीं मिली। यहां तक कि थाना प्रभारी ने जांच में सारी बातें झूठी बता दीं।
इसके बाद रानी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर मिर्जामुराद पुलिस ने तीनों डॉक्टरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(2), 318(2), 338, 336(2), 352 और 351(2) में मुकदमा दर्ज किया और आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।