गाजीपुर
युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव, परिवार को जान से मारने की धमकी

जमानियां (गाजीपुर)। कस्बे के लोदीपुर में एक युवती को धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि चांदपुर नई बस्ती निवासी आजाद शाह पुत्र मुल्लाहसन उनकी पुत्री मुस्कान पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है। परिजनों का कहना है कि आरोपी ने युवती का आधार कार्ड, पैन कार्ड और हाई स्कूल सहित सभी शैक्षिक दस्तावेज अपने पास रख लिए हैं। आरोप है कि आजाद शाह युवती पर मानसिक और शारीरिक दबाव डाल रहा है और बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहा है।
परिजनों ने बताया कि 6 सितंबर 2025 को शाम करीब 6 बजे आरोपी घर में घुस आया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसने चेतावनी दी कि अगर मुस्कान की शादी कहीं और की गई तो परिवार को मौत के घाट उतार देगा। मोहन राम का कहना है कि आरोपी एक संगठित गिरोह से जुड़ा हुआ है और हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने में सक्रिय रहता है। पीड़ित परिवार ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है कि आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और उनकी पुत्री को धर्म परिवर्तन से बचाया जाए।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आजाद शाह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।