वाराणसी
यार्ड रिमाडलिंग के कारण ट्रेनों के समय/स्टेशन/रूट परिवर्तनों की जानकारी यात्रियों एवं जन सामान्य को उपलब्ध कराई जाती है-स्टेशन डायरेक्टर
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। स्टेशन डायरेक्टर, कैंट स्टेशन द्वारा बताया गया है वाराणसी यार्ड रिमाडलिंग के कारण ट्रेनों के समय/स्टेशन/रूट में हुए परिवर्तनों की जानकारी यात्रियों एवं जन सामान्य को विभिन्न प्रचार माध्यमों, स्क्रीन डिस्प्ले, क्यूआर कोड आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिन यात्रियों ने पहले से आरक्षण करवा रखा है, उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी गयी है। वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सूचना देने के लिए विभिन्न माध्यमों जैसे पीए सिस्टम, डिसप्ले बोर्ड, पूछताछ इत्यादि का व्यापक प्रयोग किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।
Continue Reading
