गाजीपुर
यात्री बस के धक्के से बाइक सवार महिला की इलाज के दौरान मौत
नंदगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के शादियाबाद नंदगंज मार्ग पर सिहोरी पेट्रोल पम्प के पास निजी यात्री बस की टक्कर से बाइक सवार घायल महिला की इलाज के दौरान बीती शाम मौत हो गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस यात्री बस को चालक सहित कब्जे में ले कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार रामपुर बन्तरा गांव निवासी मनोज बिंद ने थाना में तहरीर देकर बताया कि मामा लड़के रविन्द्र राम बिन्द की पत्नी दीपा कुमारी उम्र 30 वर्ष बाइक से अपने घर जमीन मुड़रभा जा रहे थे। तभी शादियाबाद मार्ग पर सिहोरी पेट्रोल पम्प के पास नन्दगंज से शादियाबाद जा रही सवारी बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पति पत्नी सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गये।
आसपास के लोगो ने घायल महिला को मेडिकल अस्पताल गाजीपुर में भर्ती कराया। जहाँ बीती शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बस को कब्जे में करके फरार चालक को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई कर रही हैं।
