वाराणसी
यातायात माह का हुआ शुभारंभ
वाराणसी। यातायात लाइन सभागार में नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाये जाने का शुभारम्भ किया गया। विगत वर्षो से अलग इस बार यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक विद्यालयों के बच्चों व उनके शिक्षकों को शामिल किया गया और आम नागरिको की सहभागिता बढ़ानें के लिए ‘यातायात मित्र बनाये जाने की शुरूआत हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन द्वारा किया गया और ट्रैफिक की बुकलेट व हैण्डआउट का विमोचन किया गया। इस अवसर पर यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने वाली विडियों क्लिप को प्रसारित किया गया। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए यातायात कर्मियों को उत्साहित किया गया तथा शहर के ट्रैफिक जाम वाले चौराहों को चिन्हित कर विशेष यातायात ड्यूटी लगाने तथा आम नागरिकों का सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया गया। अपर पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा पूरे माह किये जाने यातायात कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पुलिस में बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया। पुलिस आयुक्त इस अवसर पर यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर यातायात जागरूकता संदेश देगी और लोगों को जागरूक करेगी। इस कार्यक्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त डा. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त श्री एस. चन्नप्पा, डीसीपी सुरक्षा उपस्थित रहें। डीसीपी यातायात विक्रांत वीर द्वारा यातायात माह को सफल बनाने के लिए दिये गये निर्देशों एवं मार्ग दर्शन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आस्वस्त किया कि आगामी यातायात माह में वाराणसी शहर की सम्मानित जनता को सुगम यातायात व्यवस्था प्रदान करने के लिए यातायात पुलिस पूर्ण प्रयास करेगी। कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक पुलिस आयुक्त विकास श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे, शिक्षक और प्रधानाचार्य एवं अन्य सम्मानित व्यक्ति शामिल हुये ।