संभल
यातायात पुलिस का विशेष अभियान : छह ई-रिक्शा और दो पिकअप वाहन सीज

अतिक्रमण भी हटाया गया
संभल। यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए कस्बा बबराला और गुन्नौर में कार्रवाई की। इस दौरान छह बिना पंजीकरण के ई-रिक्शा और दो सड़क किनारे खड़े पिकअप वाहनों को जब्त किया गया। अभियान के तहत इस्लामनगर चौराहा बहजोई, बबराला और गुन्नौर में अतिक्रमण हटाया गया।
रेहड़ी-ठेले वालों को निर्देश दिया गया कि वे दोबारा अतिक्रमण न करें।साथ ही, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने, बिना हेलमेट और चार पहिया वाहनों में बिना सीटबेल्ट वाहन चलाने वालों को रोका गया और उन्हें यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है।
Continue Reading