पूर्वांचल
यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने चलाया ‘जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता अभियान’

रिपोर्ट – गणपत राय
चंदौली। विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर गुरुवार को यथार्थ नर्सिंग कॉलेज की ओर से डिग्घी गांव में ‘जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता अभियान’ चलाया गया। इस दौरान बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने टीचर अनुराधा प्रजापति, नर्सिंग ट्यूटर सताक्षी और लवकुश के देख-रेख में विश्व जनसंख्या वृद्धि के बारे में चर्चा की। साथ ही जनसंख्या नियंत्रण के लिए विभिन्न विधियों के बारे में बताया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बताया की यदि समय रहते विश्व जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं किया गया तो भौतिक सुख सुविधाओं के साथ ही भविष्य में विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना होगा, जो मानव जाति के लिए पीड़ादायक साबित होगा।
टीचर अनुराधा प्रजापति ने बताया कि वर्तमान समय में जनसंख्या वृद्धि चिंता का विषय है। हम सभी को मिलकर विश्व जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण के लिए संकल्पित होना होगा। एक संतान से दूसरे संतान के बीच कम से कम 3 साल के निर्धारित गैप का जरूर पालन करें।
वहीं नर्सिंग ट्यूटर सताक्षी ने जनसंख्या वृद्धि पर सभी के साथ मिलकर विस्तृत चर्चा की तथा विश्व जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। साथ ही नर्सिंग ट्यूटर लवकुश के द्वारा विश्व जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण के लिए सभी लोगों को एक साथ होने के लिए अनुरोध कर प्रतिबद्ध किया।