गोरखपुर
मौसी के लड़के ने युवती को बनाया ब्लैकमेल का शिकार

गोरखपुर। जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती को उसके ही मौसी के बेटे ने ब्लैकमेल कर परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी युवक ने लड़की को धमकी दी कि अगर उसने उससे शादी नहीं की, तो उसका निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक कई दिनों से लड़की को धमकियों के ज़रिए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ऐसे मामलों ने एक बार फिर समाज में रिश्तों की गरिमा और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading