वाराणसी
मौसम बदलते ही बढ़े सर्दी-खांसी और बुखार के मरीज, अस्पतालों में बच्चों की भीड़

वाराणसी। मौसम के बदलने के साथ सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में तेज़ी से इजाफा हो रहा है। वाराणसी के कबीरचौरा अस्पताल में रोजाना 500 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या बच्चों की है। अस्पताल के बाल रोग विभाग में हर दिन 80 से 100 मरीज देखे जा रहे हैं, जिनमें से आधे से ज्यादा सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित हैं।
बच्चों में सांस की समस्या भी बढ़ी
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मृदुला मलिक ने बताया कि सर्दी और जकड़न के कारण बच्चों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। खराब वायु गुणवत्ता (AQI) भी इस समस्या को बढ़ा रही है। अस्पताल के डॉक्टर लगातार ऐसे मरीजों पर नजर रख रहे हैं और जिनकी स्थिति गंभीर है, उन्हें भर्ती किया जा रहा है।
डॉ. मृदुला मलिक के अनुसार, रोजाना करीब 100 बच्चे बुखार की शिकायत लेकर आ रहे हैं। बाल रोग विभाग में भर्ती होने वाले मरीजों में अधिकांश बुखार, सर्दी और खांसी के कारण अस्पताल पहुंच रहे हैं।
डॉक्टर्स अलर्ट, दवाओं की भारी मांग
अस्पताल के एसआईसी डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि मौसम बदलने के दौरान सतर्कता बरतने की जरूरत है। सर्दी के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। फिलहाल अस्पताल के सभी विभागों में डॉक्टर अलर्ट मोड में हैं। दवा काउंटर पर भीड़ बढ़ गई है, और रविवार को भी मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही।
सावधानी बरतने की सलाह
डॉ. एसपी सिंह ने नागरिकों को सलाह दी है कि बदलते मौसम में खास ध्यान रखें। सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के लिए उचित खानपान और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें।