सोनभद्र
मोहर्रम और सावन के मद्देनजर चोपन थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक

चोपन (सोनभद्र) (जयदेश)। आगामी मोहर्रम और सावन माह/कांवड़ यात्रा के दौरान क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मंगलवार को चोपन थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. चारू द्विवेदी ने की। बैठक में विभिन्न समुदायों के धर्मगुरु, ताजियादार, डीजे संचालक और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
बैठक में सभी से अपील की गई कि मोहर्रम के जुलूस और सावन की कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं और किसी भी तरह की अफवाह या अराजकता फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ताजिया और डीजे की ऊंचाई निर्धारित सीमा के भीतर ही होनी चाहिए, ताकि बिजली के तारों या पोल से कोई दुर्घटना न हो। डीजे संचालकों को निर्देश दिए गए कि वे ध्वनि सीमा का पालन करें और आपत्तिजनक या अश्लील संगीत से परहेज करें।
साथ ही, उपस्थित पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को भी सतर्क रहकर क्षेत्र में निगरानी रखने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके। बैठक के दौरान चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया समेत अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।