अपराध
मोबाइल चोरी करने वाले नाबालिग समेत पांच चोर गिरफ्तार, चोरी के 13 मोबाइल बरामद
वाराणसी। रामनगर पुलिस ने मोबाइल चोरी गिरोह का खुलासा करते हुए दो नाबालिक समेत 5 चोरों को लंका मैदान भीटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। रामनगर थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि, गिरोह का सरगना झारखण्ड का रहने वाला है और उसने बाकायदा सैलरी पर मोबाइल चोरी करने वाले लड़के नियुक्त कर रख था। सैलरी पाने वाले लड़के देश के अलग-अलग शहरों में नाबालिग बच्चों को लेकर जाते है और कुछ दिन चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम देकर दूसरे शहर को निकल जाते है।
गिरफ्तार हुए अभियुक्तगणों का विवरण :-
1. विक्रम नोनिया पुत्र स्व० भूटरा नोनिया पता धेमू मेन थाना आसनसोल जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल उम्र करीब 32 वर्ष,
2. शिवा कुमार पुत्र जीतनराम पता ग्राम भुइया टोली थाना तीन पहाड जिला साहबगंज झारखण्ड उम्र करीब 20 वर्ष,
3. विशाल नोनिया पुत्र दीपक नोनिया पता ग्राम चिन्नाकुडी बाजार नोनिया पाडा थाना कुल्टी जिला वर्धमान पं बंगाल उम्र करीब 21 वर्ष व बाल अपचारी
4. सतीश कुमार पुत्र अर्जुन महतो पता ग्राम बाबूपुर थाना तीन पहाड जिला साहबगंज झारखण्ड उम्र करीब 15 वर्ष,
5. शिवदर्शन महतो पुत्र जनार्दन महतो पता ग्राम बाबूपुर थाना तीन पहाड जिला साहबगंज झारखण्ड उम्र करीब 16 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय, उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, शिवम सोनी, सुधीर कुमार यादव, हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार, रविशंकर, संदीप सिंह, शिवबाबू पाल, गौरव भारती शामिल रहें।
