गाजीपुर
मोदी-योगी जनता के हर मुश्किलों में साथ खड़ी है : शशिकान्त
गाजीपुर (जयदेश)। गाजीपुर सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत सकरताली मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शीत ऋतु मे असहाय गरीबो के लिए चलाए जा रहे कंबल वितरण कार्यक्रम योजना में स्थानीय लेखपाल दुष्यंत सिंह की उपस्थिति में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष काशी चौहान, गोपाल राय व मुरली कुशवाहा के हाथों विधवा, दिव्यांग एवं वृद्ध लगभग 50 जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया गया।
इस संख्या के बाद वंचित महिलाओं को साल वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने बताया कि देश व प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार जनता के हर मुश्किलों में साथ-साथ खड़ी है। इस अवसर पर अजीत कुमार प्रजापति, चंदन विश्वकर्मा,संतोष प्रजापति, आनन्द पासवान,पवन शर्मा,दीलिप विश्वकर्मा आदि ने सहयोग किया।
