सियासत
मोदी के गढ़ में कांग्रेस बैकफुट पर, पूर्व सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने थामा भाजपा का दामन
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी से पूर्व में सांसद रह चुके डॉक्टर राजेश मिश्रा ने भाजपा के दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने इससे पहले कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।इस घटनाक्रम के बाद प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सियासी हलचल तेज हो गई।
गत दिनों एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में राजेश मिश्रा का बगावती तेवर सामने आया था। जिसमें उन्होंने कांग्रेस के वर्तमान नेतृत्व पर कई सवाल उठाए थे। इसके बाद से ही पूर्व सांसद के भाजपा में शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। अब उनके भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस में खणमंडल मचा हुआ है।

भाजपा के सूत्रों की माने तो डॉक्टर राजेश मिश्रा को चंदौली से लोकसभा सीट का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है। हालांकि राजेश मिश्रा ने इससे पहले वाराणसी से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। अब देखना यह होगा की कांग्रेस अपनी चुनावी तैयारी में कितना फेरबदल करती है। उन्होंने मंगलवार को भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के दिग्गज नेता रवि शंकर प्रसाद तथा अन्य के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
ज्ञातव्य है की भारत जोड़ो नया यात्रा के दौरान वाराणसी में जब राहुल गांधी आए थे तो राजेश मिश्रा को उसमें नहीं बुलाया गया था। इसलिए वह नाराज चल रहे थें। उन्होंने इस पर मीडिया के जरिए अपने नाराजगी भी व्यक्त की थी।
