मिर्ज़ापुर
मोदी और योगी सरकार की महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की योजनाओं पर चर्चा
मीरजापुर। ब्लॉक सभागार नारायणपुर, चुनार में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत महिला सम्मेलन आयोजित हुआ। इस अवसर पर महिला आयोग उत्तर प्रदेश की गीता विश्वकर्मा ने महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने और आर्थिक-सामाजिक रूप से सशक्त होने पर विस्तृत उद्बोधन दिया।
सम्मेलन में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और अभियान के संयोजक अमित कुमार पांडेय ने अध्यक्षता की, जबकि संचालन महिला मोर्चा की आभा सिंह पटेल ने किया। मंच पर जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला मंत्री चिंतामणि मौर्या, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य आयुषी श्रीमाली समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं, जिन्होंने आत्मनिर्भर बनने के उपायों, प्रशिक्षण योजनाओं और महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। सम्मेलन का उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना बताया गया।
