मऊ
मोटरसाइकिलों के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार, दो बाल अपचारी अभिरक्षा में

मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में जनपद मऊ में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सरायलखंसी थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जबकि दो बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया है।यह कार्रवाई 21 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर भैसही नदी पुल के पास ग्राम ताजपुर पतिला से की गई, जहां पुलिस ने रोशन प्रवेश रविदास निवासी हैदरगंज, थाना मरदह, जनपद गाजीपुर को पकड़ा।
उसके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। पूछताछ में रोशन ने बताया कि वह और उसके साथी मरदह, गाजीपुर और फातिमा अस्पताल मऊ सहित अन्य स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे। चोरी के बाद वह नंबर प्लेट बदल देते और फर्जी आरसी बनाकर वाहनों को ऊंचे दामों पर बेच देते थे।
इस प्रकरण में थाना सरायलखंसी में मु.अ.सं. 337/25 धारा 303(2), 317(2), 317(4), 317(5), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।बरामद की गई मोटरसाइकिलों में पल्सर 150 सीसी, हीरो स्प्लेंडर प्लस और हीरो एचएफ डीलक्स शामिल हैं।
पुलिस टीम में निरीक्षक घनश्याम यादव, उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह, जनमेजय शर्मा, हेड कांस्टेबल दिलीप पटेल, कांस्टेबल सुनील विश्वकर्मा, प्रदीप तिवारी और राजाराम शामिल थे।