Connect with us

राष्ट्रीय

मैंने ना कभी सुरक्षा कवर लिया और ना आगे लूंगा: ओवैसी

Published

on

नई दिल्ली। लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर जिस तरह से उत्तर प्रदेश के छिजारसी टोल प्लाजा पर गोली चलाई गई उसके बाद ओवैसी ने साफ किया है कि मैंने पहले कभी भी सिक्योरिटी कवर नहीं लिया है और आगे भी कभी नहीं लूंगा। ओवैसी ने कहा कि मैंने अपना राजनीतिक सफर 1994 में शुरू किया था, उसके बाद मैंने कभी भी सुरक्षा ना ली और ना कभी लूंगा। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह मेरी जान का रक्षा करे।

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गुरुवार को हमला हुआ था उनकी कार पर कुछ लोगो ने गोली चला दी थी। खुद ओवैसी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। ओवैसी ने ट्वीट करके लिखा था, कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।

ओवैसी जब मेरठ से वापस दिल्ली जा रहे थे तो उस वक्त उनकी कार पर कुछ लोगों ने गोली चला दी थी। हालांकि इस हमले में ओवैसी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वहीं इस मामले में यूपी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस पूरे मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इंडिया टुडे से बात करते हुए ओवैसी ने कहा मैं चुनाव आयोग को बताना चाहता हूं इस हमले के पीछे जरूर कोई मास्टरमाइंड है। कुछ दिन पहले प्रयागराज में धर्म संसद के दौरान मेरी जिंदगी को खत्म करने को लेकर बात हुई थी। यह बात रिकॉर्ड पर है, इसे देखा जाना चाहिए।

अपने ऊपर हुए हमले पर ओवैसी ने कहा कि दो लोग जो लाल और सफेद रंग की जैकेट में थे उन्होंने मुझपर हमला किया। गोली की आवाज के आधार पर मैं कह सकता हूं कि यह कोई देसी कट्टे से हमला नहीं हुआ है यह 9 एमएम पिस्टल या कोई और हथियार है। इस तरह के लोग खुले आम भारत में घूम रहे हैं। यह गंभीर मामला है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को इस मामले की जांच करनी चाहिए। अगर मौका मिला तो मैं इस मसले पर लोकसभा में बोलूंगा। आज चार बार के सांसद पर हमला हुआ कल किसी और पर हमला हो सकता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page