Connect with us

खेल

मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया को 184 रनों से मिली बड़ी हार

Published

on

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनायी बढ़त

मेलबर्न। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से हराकर सीरीज में जीत दर्ज की। सोमवार को मैच के आखिरी दिन भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 155 रन पर सिमट गई।

भारत के लिए सर्वाधिक 84 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए, लेकिन उन्हें विवादित थर्ड अंपायर फैसले पर आउट दिया गया। जायसवाल ने ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 88 रन की अहम साझेदारी की थी। पंत ने हालांकि खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

टॉप ऑर्डर हुआ फेल
भारत की हार की मुख्य वजह शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। कप्तान रोहित शर्मा (9), केएल राहुल (0), और विराट कोहली (5) सभी सस्ते में पवेलियन लौट गए। मिडिल ऑर्डर में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी कुछ खास नहीं कर सके।

Advertisement

थर्ड अंपायर के फैसलों पर विवाद
यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप को थर्ड अंपायर के विवादित फैसलों का शिकार होना पड़ा। फील्ड अंपायर ने जायसवाल को नॉटआउट दिया था, लेकिन रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। इसी तरह, आकाश दीप (7 रन) भी संदिग्ध फैसले पर आउट दिए गए।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन, और ट्रैविस हेड ने एक-एक विकेट लिया। इस हार के साथ भारत की सीरीज में वापसी की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपने गेंदबाजों और रणनीति के दम पर यह मुकाबला पूरी तरह अपने नाम किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa