घटनाएं बोलती हैं
मेरठ : करोड़ों की मालकिन अवकाश प्राप्त अध्यापिका की 10 दिनों से घर में पड़ी मिली लाश

शरीर के कई हिस्से को खा गए चूहे, स्थिति देख पुलिस भी स्तब्ध
सोफिया स्कूल की अवकाश प्राप्त अध्यापिका कमला शरीफ का शव घर के अंदर मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की मौत लगभग 10 दिनों पूर्व हो चुकी थी। घर से दुर्गंध उठने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुई तो महिला का शव क्षत-विक्षत पड़ा था। शव पूरी तरह से सड़ गया था और उससे भीषण दुर्गंध आ रही थी। शरीर के कई हिस्सों को चूहे खा गए थे। महिला के शव की स्थिति देख पुलिस भी हक्का-बक्का रह गई। घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
Continue Reading