वाराणसी
मेधा प्लेसमेंट सेल ने किया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान में मेधा प्लेसमेंट सेल की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान और मानविकी संकाय के पत्रकारिता विभाग के छात्रों को नौकरी से जुड़ी मूल जानकारियां दी गयीं। इस कार्यशाला में मेधा स्वारम्भ के समंवयक अजय कुमार नें इंटरव्यू और मीडिया संस्थानों में मांगी जाने वाली सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की साथ ही अपराजिता वर्मा ने सभी को रिज्यूम और प्रेजेंटेशन देने की ट्रेनिंग दी और रजत ने मेधा संस्था के कार्यों को बताया।इस मौके पर विद्यापीठ कैंपस प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष डॉ रमन पंत, प्रोफेसर अनुराग कुमार,डॉ दयानंद,डॉ वशिष्ठ नारायण, संतोष मिश्र, डॉ विनोद, डॉ प्रभाशंकर,डॉ रविंद्र पाठक,डॉ मनोहरलाल,डॉ प्रदीप, डॉ जिनेश समेत संस्थान और विभाग के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो.अनुराग कुमार नें सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी
