गाजीपुर
मेधावी छात्र प्रतियोगिता में अमन कुमार बने टॉपर

गाजीपुर। मरदह क्षेत्र के श्री आशुतोष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महाहर धाम में रविवार को मेधावी छात्र प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 तक के 140 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें से 20 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अमन कुमार को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शुभम गिरी को सीलिंग फैन तथा तृतीय स्थान पर आने वाली सृष्टि यादव को स्मार्ट वॉच पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई। इसके अतिरिक्त अन्य 17 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूली बैग देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रामाकांत सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्रदान करती हैं, जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी क्षमता दिखाने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में भास्कर सिंह, प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार सिंह, संतोष यादव, सत्यप्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार यादव, बृजेश सिंह, मुकेश कुमार, अशोक यादव, धनंजय सिंह और दत्तात्रेय पांडेय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।