खेल
मेडल की हैट्रिक लगाने से चुकी मनु भाकर, चौथे स्थान पर रहकर हुईं इवेंट से बाहर
पेरिस ओलंपिक के आठवें दिन (3 अगस्त) को भारत को निशानेबाज मनु भाकर पर निगाहें थीं लेकिन वह मेडल नहीं जीत पाईं। वह 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में उतरीं और चौथे स्थान पर रहीं। मनु मेडल के काफी करीब थी और शूटआउट में जाकर मौका चुकीं। मनु भाकर अब दो मेडल के साथ भारत लौटेंगी।
इसके अलावा तीरंदाजी में, भजन कौर और दीपिका कुमारी ने राउंड ऑफ 16 चरण से व्यक्तिगत रिकर्व अभियान की शुरुआत की। दीपिका ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि भजन कौर शूटऑफ में पहुंचा मैच हारकर बाहर हो गई। पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर की अब तक की खेल गतिविधि पर पूरा भारत गर्व कर रहा है।
बता दें कि, मनु भाकर फाइनल में एक समय मेडल जीतने की स्थिति में थीं। सात सीरीज की समाप्ति के बाद मनु भाकर दूसरे नंबर पर कायम थीं। आठवीं सीरीज में मनु ने निराश किया, जिसके चलते मनु और हंगरी की वेरोनिका मेजर के एक समान 28-28 अंक हो गए। फिर शूटऑफ का सहारा लिया गया, जिसमें वेरोनिका ने बाजी मारी।
पेरिस में भारत ने अबतक 3 मेडल जीता है। तीनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं। मुक्केबाज निशांत देव के पास भारत के दूसरे पुरुष मुक्केबाजी पदक के लिए लंबे इंतजार को खत्म करने का मौका है।