अपराध
मूक-बधिर किशोरी ने मृत बच्चे को दिया जन्म, दुष्कर्म का आरोप
सोनभद्र। जिला अस्पताल में सोमवार को किशोरी ने प्रसव के बाद पांच माह के मृत बच्चे को जन्म दिया। रॉबर्ट्सगंज के एक गांव में मूक-बधिर दिव्यांग किशोरी के साथ बगल में रहने वाले 43 साल के व्यक्ति पर एक साल तक दुष्कर्म का आरोप है।किशोरी माता-पिता के साथ रॉबर्ट्सगंज कोतवाली स्थित ननिहाल में रहती है और आरोपी को इशारे में मामा कहती थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पिता के मुताबिक चार-पांच दिन पहले बेटी (14 वर्ष) के पेट में दर्द होने पर उसे जांच के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां जांच के बाद नर्स ने बेटी के गर्भवती होने का संदेह जताया। यकीन न होने पर परिजनों ने अल्ट्रासाउंड कराया तो पांच माह का गर्भ होने की पुष्टि हुई। जब किशोरी से पूछताछ की गई तो उसने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति पर एक साल से गलत हरकत करने की बात बताई।
