गाजीपुर
मुहम्मदाबाद पुलिस ने वांछित वारंटी को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध और अपराधियों पर सख्ती के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को मुहम्मदाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्र के डिग्री कॉलेज गढ़वा मुहल्ला निवासी आमीर खां उर्फ मीरू को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी उपनिरीक्षक हरीश चन्द्र सिंह एवं उनकी टीम द्वारा की गई, जिन्होंने न्यायालय द्वारा जारी वारंट की तामील करते हुए अभियुक्त को मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त 26 वर्षीय आमीर खां, स्वर्गीय हफीज खां का पुत्र है। उसके विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Continue Reading