गाजीपुर
मुहम्मदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े पांच वारंटी

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुहम्मदाबाद थाना पुलिस ने गुरुवार को पांच वारंटियों को धर दबोचा। प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने हमराह पुलिस टीम के साथ विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और लंबे समय से वांछित चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमीन मल्लाह (59 वर्ष), जवाहिर मल्लाह (58 वर्ष), नारद मल्लाह (50 वर्ष), धरीक्षन मल्लाह (52 वर्ष), सभी निवासी शाहनिन्दा थाना मुहम्मदाबाद, और कृष्णानन्द (45 वर्ष) निवासी ग्राम अहिरौली थाना मुहम्मदाबाद शामिल हैं।
पुलिस टीम ने सभी को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर और उपनिरीक्षक ईश्वरचन्द त्रिपाठी की टीम ने अहम भूमिका निभाई।
Continue Reading