पूर्वांचल
मुर्गा बेचकर लौट रहे अधेड़ की मौत, परिवार में कोहराम
हलिया (मिर्जापुर)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के हलिया-ड्रमंडगंज मार्ग पर रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। देवहट गांव के रहने वाले लल्लू सोनकर (60 वर्ष) जो अपनी साइकिल से गांव-गांव घूमकर मुर्गा बेचने का काम करते थे, रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लल्लू सोनकर रतेह गांव से मुर्गा बेचकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में महोगढ़ी प्राथमिक विद्यालय के सामने अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे वे साइकिल से संतुलन खोकर सड़क किनारे गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने अधेड़ को अचेतावस्था में सड़क पर पड़े देखा और तुरंत पुलिस और उनके परिजनों को घटना की सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंचे उपनिरीक्षक भरत राय और हेड कांस्टेबल नारायण शर्मा ने तत्काल एंबुलेंस सेवा बुलाकर उन्हें परिजनों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया। जहां चिकित्सक विवेक खरे ने जांच के बाद लल्लू सोनकर को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। बताया गया कि लल्लू सोनकर अपने एक पुत्र और तीन पुत्रियों के साथ रहते थे और मुर्गा बेचकर ही परिवार का भरण-पोषण करते थे।