मुम्बई
मुम्बई में भाजपा प्रत्याशी ने बांटा सोने का बिस्कुट ? जांच में निकला कुछ और….
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे भारत में सियासी माहौल का खुमार चढ़ा हुआ है। हर एक पार्टी के नेतागण अपने प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। शनिवार को मुंबई के घाटकोपर इलाके में बीजेपी की प्रचार सामग्री में कथित तौर पर ‘सोने के बिस्किट’ होने की अफवाह उड़ने और इसका वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच गया। हालांकि जांच के बाद वह पर्फ्यूम बॉटल निकली। लेकिन इसके चक्कर में घंटों बखेड़ा मचा रहा।
जानकारी के अनुसार, मुंबई के घाटकोपर इलाके में अधिकारी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान गाड़ी में पहले पीएम मोदी का मुखौटा, फिर टोपी और अन्य प्रचार सामग्री एक बड़े कार्डबोर्ड बॉक्स में रखा मिला। एक अन्य अधिकारी ने इन सबकी सूची बनाने में लगा रहा। तभी उसकी नजर एक एक आयताकार छोटे बाक्स पर पड़ी। किसी ने उसको “सोने के बिस्किट” कह दिया। इस पर हंगामा शुरू हो गया।
इस दौरान पूरे मुंबई समेत सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो गई कि बीजेपी लुभाने के लिए मतदाताओं को ‘गोल्ड बिस्किट’ बांट रही है। चुनाव हालांकि जांच के बाद पता चला कि वह प्लास्टिक की परफ्यूम की बोतल थी, जिसे अन्य प्रचार सामग्री के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बांटा जाना था।