Connect with us

मनोरंजन

मुन्ना दुबे ने खुशबू तिवारी से क्यों बोला महंगा पड़ेगा

Published

on

कहते हैं कि सौदा खरीदने से पहले इंसान को उसका मोल नहीं पता हो ये कैसे हो सकता है, लेकिन कभी कभी कुछ गलत भी हो जाता है उसी को लेकर संगीतकार सह गायक मुन्ना दुबे लेकर आये हैं एक जबरदस्त एलबम और कह रहे हैं कि लायन इज बैक- महंगा पड़ेगा। इस महंगा पड़ेगा में क्या क्या महंगा पड़ेगा अब यह तो आने वाले समय मे गाने को देखने के बाद ही पता चलेगा ।

मुन्ना दुबे द्वारा लिखित और उन्हीं के द्वारा बनाये गए संगीत पर मुन्ना दुबे और खुशबू तिवारी की आवाज़ में यह गाना मुन्ना दुबे के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है । इस गाने में हिपहॉप म्यूजिक के साथ धमाकेदार वापसी किया है मुन्ना दुबे ने। मुन्ना दुबे मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं, और काफी लंबे समय से बॉलीवुड में हिंदी , भोजपुरी सहित कई भाषाओं में गाने लिखते और गाते आये हैं । उनकी कई रचनाएं सुपरहिट हो चुकी हैं ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa