अपराध
मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर, हत्या और डकैती में था वांछित

बिहार पुलिस ने घोषित किया था 50 हजार का इनामी
हापुड़। जनपद के सिंभावली थाना क्षेत्र में रविवार रात हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ में बिहार के बेगूसराय जिले का कुख्यात अपराधी डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव मारा गया। उस पर बिहार पुलिस ने 50,000 का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी पर 24 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। मुठभेड़ नोएडा एसटीएफ, बिहार एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में हुई।
एसटीएफ ने दी सूचना, पुलिस ने शुरू की चेकिंग
सीओ वरुण मिश्रा के अनुसार, रविवार रात सिंभावली पुलिस गश्त पर थी, तभी नोएडा एसटीएफ और बिहार एसटीएफ की टीम थाने पहुंची और सूचना दी कि बेगूसराय के थाना साहेबपुर कमाल अंतर्गत ज्ञानडोल गांव निवासी डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र में मौजूद है।
सूचना पर पुलिस ने बक्सर मध्य गंगा नहर पटरी पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पीछा किया। आरोपी जंगल की ओर भागा और वहां फिर फायरिंग की, जिसमें थाना प्रभारी सुमित कुमार बाल-बाल बचे।
गोली लगने से घायल, अस्पताल में हुई मौत
पुलिस की जवाबी फायरिंग में डब्लू यादव घायल हो गया। उसे तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं।
हत्या, रंगदारी, अपहरण सहित कई मामलों में वांछित था
पुलिस के अनुसार डब्लू यादव एक शातिर अपराधी था, जिसके खिलाफ लूट, रंगदारी, हत्या और अपहरण जैसे दो दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे। नोएडा एसटीएफ के अनुसार, उसने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार उर्फ राकेश कदम का अपहरण कर हत्या की थी और शव को जमीन में गाड़ दिया था। वर्ष 2017 में उसने अपने खिलाफ गवाही देने वाले महेंद्र यादव की भी गोली मारकर हत्या की थी। डब्लू यादव की लंबे समय से तलाश की जा रही थी। आखिरकार संयुक्त पुलिस कार्रवाई में उसका अंत हो गया।