मिर्ज़ापुर
मुठभेड़ में दो शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार, 12 गोवंश बरामद
राजगढ़ (मिर्जापुर)। थाना राजगढ़ पुलिस और एसओजी (SOG) की संयुक्त टीम ने सेमरी जंगल में मुठभेड़ के दौरान दो अंतर्राज्यीय गो-तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। इस कार्रवाई में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें काबू में कर लिया गया।
गो-तस्करी की गुप्त सूचना पर कार्रवाई
राजगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अवैध रूप से गोवंश की तस्करी कर रहे हैं। इस पर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने रणनीति बनाकर इलाके में घेराबंदी की। जैसे ही संदिग्ध तस्कर वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने जवाब में फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी कार्रवाई की, जिससे दोनों तस्कर घायल हो गए।
बिहार के रहने वाले हैं गिरफ्तार तस्कर, कई मामलों में पहले भी हो चुके हैं नामजद
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान बिहार के भभुआ जिले के निवासी राकेश चौहान और महेन्द्र चौहान के रूप में हुई है। ये दोनों पहले भी गो-तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। उनके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बरामद किए 12 गोवंश और अवैध हथियार
इस ऑपरेशन में पुलिस ने मौके से 12 गोवंश को मुक्त कराया, जिन्हें अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। साथ ही, तस्करों के पास से दो तमंचे और दो खोखा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस मुठभेड़ में घायल दोनों आरोपियों को तुरंत सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।