राज्य-राजधानी
मुठभेड़ में इस साल मारे गए 91 नक्सली, एक पखवारे के अंदर 39 नक्सली ढ़ेर
नारायणपुर/रायपुर : नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में 1 साल के अंदर पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कुल 91 नक्सली मारे जा चुके हैं। इसमें से 15 दिनों पूर्व 29 नक्सली मारे गए थे। जबकि मंगलवार को भी मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढे़र कर दिया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने मंगलवार की सुबह मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया इसमें तीन महिला नक्सली भी शामिल है।
राज्य में 15 दिनों के अंदर नक्सलियों के खिलाफ यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि, मंगलवार सुबह 6 बजे नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले अबूझ माण इलाके के टेकमेटा और काकुर गांव के बीच जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई थी। सुरक्षा बल को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में तीन महिला नक्सली सहित कुल 10 नक्सली मारे गए। सुरक्षा बलों के जवानों को घटनास्थल से एक एके-47 राइफल और अन्य हथियारों के साथ गोला बारूद का जखीरा मिला है।