Connect with us

चन्दौली

मुगलसराय पुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा

Published

on

चंदौली। थाना मुगलसराय पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 15.300 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसे वह बैग में भरकर ले जा रहा था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

शराब तस्करी की कोशिश नाकाम, पुलिस ने धर दबोचा

चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के पर्यवेक्षण में थाना मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सुभाष नगर पार्क के सामने, पुरानी जीटी रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जो दाहिने हाथ में काला बैग और बाएं हाथ में बैगनी रंग का झोला लिए हुए था।

पुलिस टीम ने जब उस व्यक्ति को रोका और पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजू कुमार (22 वर्ष), पुत्र शिव चौधरी, निवासी गोविंदपुर फतवाँ, थाना फतवाँ, जिला पटना, बिहार बताया। तलाशी लेने पर उसके बैग से 12 बोतल (750 ml) रॉयल स्टैग अवैध अंग्रेजी शराब और झोले से 35 पाउच (180 ml) अफसर चॉइस शराब बरामद हुई। कुल मिलाकर 15.300 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी

Advertisement

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु०अ०सं०-134/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक दीनानाथ सिंह और कांस्टेबल श्रवण कुमार शामिल थे।

थाना मुगलसराय पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध शराब की तस्करी को पूरी तरह खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि अवैध शराब के धंधे पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page