वाराणसी
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
मिलीं कई खामियां, एक दिन का वेतन रोकने का दिया आदेश
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बुधवार सुबह 11:15 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, वाराणसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण में कई अनियमितताएं उजागर हुईं। कार्यालय की साफ-सफाई में लापरवाही पाई गई। वहीं परिसर में टॉयलेट भी अत्यंत गंदा मिला। पत्रावलियां अव्यवस्थित ढंग से आलमारी के ऊपर रखी हुई थीं और अभिलेखों का सही ढंग से रख-रखाव नहीं किया गया था। इसके अलावा, किसी भी कर्मचारी का नेमप्लेट नहीं लगा हुआ पाया गया। निष्प्रयोज्य अभिलेखों को बेतरतीब तरीके से रखा गया था और वर्षों से वीडिंग नहीं कराई गई थी।
इन कमियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यालय और टॉयलेट की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, निष्प्रयोज्य अभिलेखों की नियमानुसार वीडिंग कराने का भी आदेश दिया।
कार्यालय में कुल 8 कर्मचारी सुभाष सिंह प्रधान सहायक, संजय कुमार यादव वरिष्ठ सहायक, शिरीष शर्मा वरिष्ठ सहायक, धमेन्द्र राव जैसल वरिष्ठ सहायक, दीपक कुमार सिंह वरिष्ठ सहायक, शाहनवाज आलम उर्दू अनु0, संतोष कुमार कुशवाहा लेखाकार, अब्दुल मुक्तदिर लेखाकार अनुपस्थित पाये गये। सभी अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों का 6 नवंबर का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।