गाजीपुर
मुख्य मार्ग पर खुला ट्रांसफॉर्मर बना खतरा, बिजली विभाग की लापरवाही उजागर
गाजीपुर। जिले के भदौरा बाजार और आसपास के गांवों की बिजली आपूर्ति के लिए मुख्य मार्ग के किनारे लगाए गए ट्रांसफॉर्मर राहगीरों के लिए खतरा बन गए हैं। बिना किसी सुरक्षा घेरे के लगे इन छह ट्रांसफॉर्मरों से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग और मवेशी गुजरते हैं। खुले ट्रांसफॉर्मरों से करंट लगने जैसी दुर्घटनाएं कभी भी हो सकती हैं। इस समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग से शिकायत की गई, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली विभाग जल्द से जल्द इन ट्रांसफॉर्मरों के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाए, ताकि राहगीरों और मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
Continue Reading
