गाजीपुर
मुख्यमंत्री से मिले अरुण सिंह, विकास कार्यों पर की अहम चर्चा
गाजीपुर। जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह और एमएलसी विशाल सिंह ‘चंचल’ ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान गाजीपुर के विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित इस बैठक में जनपद की प्रमुख समस्याओं और उनके समाधान को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर को प्राथमिकता देने का आश्वासन देते हुए कहा, “गाजीपुर के विकास और समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।”
भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अरुण सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा, “गाजीपुर में कई विकास योजनाएं सिरे चढ़ाई गई हैं और कुछ पर कार्य प्रगति पर है। यह कार्य भी जल्द पूरे होंगे। भाजपा सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर काम कर रही है।”
अरुण सिंह ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने जनपद के विकास में हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है। इस बैठक को गाजीपुर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।