Connect with us

वाराणसी

मुख्यमंत्री ने स्वर्वेद महामंदिर धाम का किया निरीक्षण

Published

on

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां परखने वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
वाराणसी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को चौबेपुर के उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रबंधन और जिले के आला अधिकारियों संग कार्यक्रम की रूपरेखा के आधार पर आवश्यक दिशानिर्देश दिये।

स्वर्वेद महामंदिर धाम

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने वाराणसी आगमन के दौरान स्वर्वेद महामंदिर धाम के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री यहां महामंदिर के लोकार्पण के साथ ही जनता से संवाद भी करेंगे। इस दौरान 25000 कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का भी आयोजन होगा।

आयोजन में मंदिर से जुड़े तीन लाख श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। स्वर्वेद महामंदिर धाम बिना कमरों का सात मंजिला विशाल भवन है। बेहतरीन स्टोन मार्बल और अत्याधुनिक लाइटें इस महामंदिर की सुंदरता बढ़ाती हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa