Connect with us

मिर्ज़ापुर

मुख्यमंत्री के हरित अभियान में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने बढ़ाया योगदान, किया पौधारोपण

Published

on

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेशभर में वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण कराया जा रहा है। मंगलवार को नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने विंध्याचल स्थित एसटीपी परिसर में पौधा लगाकर अभियान में सहभागिता निभाई। उनके साथ सभासदों, अधिशासी अधिकारी जी. लाल एवं अन्य अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया।

नपाध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री का यह सपना है कि उत्तर प्रदेश हरियाली से भरपूर हो और प्रदूषण मुक्त वातावरण में नागरिकों को बेहतर जीवन मिले। उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी स्वच्छ वातावरण तैयार करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का जिक्र करते हुए नगरवासियों से अपील की कि हर नागरिक अपने मां के नाम पर एक पौधा जरूर लगाए। यह छोटा सा प्रयास आने वाले कल को बेहतर बना सकता है।

अधिशासी अधिकारी जी. लाल ने जानकारी दी कि नगर पालिका द्वारा टांडा जलाशय, लंका की पहाड़ी, रामपुर मड़वा, नगर के विभिन्न पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जा रहा है ताकि अभियान को पूरी सफलता मिल सके।

इस मौके पर सभासद अमित मिश्रा, राजकुमार दुबे, शरद सरोज, कृष्ण कुमार पाण्डेय, गोवर्धन निषाद, जलकल अभियंता ओमप्रकाश राम, ए.ई. विपिन मिश्रा, जे.ई. जटाशंकर पटेल समेत अन्य अधिकारी व नगरवासी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa