वाराणसी
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इतिहास के सिलेबस मेें किए बदलाव का सहृदय स्वागत है – डॉ. गीता रानी

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: डॉ गीता रानी प्रदेश मंत्री विश्व हिंदू महासंघ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि विगत सात दशको.से हम भारतीयों को गलत इतिहास पढ़ाया जा रहा था। पूरा मध्यकालीन इतिहास मुगलों के गुणगान से भरा हुआ है जबकि यह पूरा विश्व जानता है कि किस तरह मुगलों ने भारत पर आक्रमण किया किस तरह हमारे ऊपर तरह-तरह के अत्याचार किए और हमारे यहां की महिलाओं की अस्मिता का हनन किया। मुगलों ने तलवार के बल पर हमारे लोगों को धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर किया। अब समय आ गया है कि भारत के बच्चों को सही इतिहास पढ़ाया जाए ताकि उनके कोमल मन में राष्ट्रवाद राष्ट्र प्रेम पनप सके।
Continue Reading