Connect with us

पूर्वांचल

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के विषय विशेषज्ञों के साथ डीएम व सीडीओ ने की बैठक

Published

on

भदोही में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम विशाल सिंह और सीडीओ डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने विषय विशेषज्ञों के साथ बैठक की। इस दौरान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम और सीडीओ ने विशेषज्ञों से उनके अकादमिक अनुभव और प्रदर्शन की जानकारी लेते हुए योजना के तहत पढ़ाए जा रहे विषयों और अध्यायों का गहन अवलोकन किया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव ने बताया कि केएनपीजी कॉलेज, ज्ञानपुर में सिविल सर्विसेज की कोचिंग और आश्रम पद्धति विद्यालय रयां में जेईई, नीट, एनडीए और सीडीएस की नि:शुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इन कोचिंग सुविधाओं के लिए अतिथि शिक्षकों का चयन और अध्यापन का निरीक्षण जिला समिति द्वारा किया जाता है।

डीएम ने निर्देश दिया कि छात्रों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर शिक्षकों का साक्षात्कार कर उनकी पुनर्नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाए।

इसके साथ ही शिक्षकों की योग्यता और अब तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम की समीक्षा कर छात्रों को बेहतर परिणाम देने के लिए सुधार के सुझाव दिए जाएं।

अश्रम पद्धति विद्यालय बीरमपुर में शिक्षकों को मानदेय न मिलने की शिकायत पर डीएम ने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द बजट की व्यवस्था कर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। कोर्स कोऑर्डिनेटर के रिक्त पद को भरने के लिए भी शासन से संपर्क करने के निर्देश दिए गए।

Advertisement

बैठक में विषय विशेषज्ञ इम्पैनलमेंट और निरीक्षण समिति के सदस्य, जिला आबकारी अधिकारी अरुण शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी शिवानी मिश्रा सहित कई विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page