मऊ
मुखबिर की सूचना पर दबिश, 162 टेट्रा पैक देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार
मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को अवैध शराब की बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम वलीदपुर मोड़ पर अवैध शराब की तस्करी और बिक्री को रोकने को लेकर चर्चा कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मड़हा गांव की एक महिला अपने घर से अवैध शराब बेचती है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई।ग्राम मड़हा में बताए गए स्थान पर पहुंचने पर एक महिला घर से बाहर निकली। टीम द्वारा अपना परिचय देने के बाद महिला से नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम सुनीता पत्नी कन्हैया लाल निवासी मड़हा, थाना मुहम्मदाबाद गोहना मऊ बताया।
महिला की सहमति पर जब उसके घर की तलाशी ली गई, तो उसके निशानदेही पर घर के अंदर से शराब की एक पेटी बरामद हुई, जिसमें कुल 162 टेट्रा पैक ‘बंटी बबली’ ब्रांड की देशी शराब पाई गई। प्रत्येक पैक 200 एमएल का था, इस तरह कुल 32.4 लीटर अवैध शराब बरामद हुई।
पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपने माता-पिता के जीवन यापन हेतु शराब की बिक्री करती है। उसे मौके से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 60(1) के अंतर्गत विधिक कार्यवाही करते हुए लगभग सुबह 10:10 बजे चालान किया गया।
गिरफ्तारी व कार्रवाई की टीम में थाना मुहम्मदाबाद गोहना के उपनिरीक्षक सरफराज खान, कांस्टेबल शिव प्रकाश यादव, आबकारी निरीक्षक बजरंगी, प्र.आ.सि. संजय यादव, आ.सि. संदीप गौड़ और महिला आरक्षी चंचल सिंह शामिल रहे।
