मुम्बई
मुंबई में बांग्लादेशी महिला के प्रॉस्टिट्यूशन सेंटर का पर्दाफाश
गुरुवार को नवी मुंबई के तलोजा में एक आवासीय क्षेत्र में चल रहे वेश्यावृत्ति गिरोह का नवी मुंबई पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने भंडाफोड़ किया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पृथ्वीराज घोरपड़े ने बताया कि इस कार्रवाई में एक बांग्लादेशी नागरिक समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी की प्रक्रिया-इस अभियान की शुरुआत मंगलवार को हुई जिसमें पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को मुक्त कराया। पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक भेजकर परिसर में छापा मारा। वहां उन्हें गिरोह की सरगना 30 वर्षीय हसीना मुशर्रफ खान मिली।
टीम ने यह भी जानकारी पाई कि ग्राहकों से डिजिटल भुगतान के लिए 39 वर्षीय सलिया सफीक खान को कहा जाता था। इसके बाद दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
मुख्य आरोपी बांग्लादेश की नागरिकपुलिस ने बताया कि गिरोह की मुख्य संचालिका हसीना बांग्लादेश की निवासी है, जबकि दूसरी आरोपी कोलकाता से है। मुक्त कराई गई महिला को चेंबूर स्थित सुधार गृह भेज दिया गया है।
तलोजा पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अन्य कानूनों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।