वाराणसी
मीरापुर बसही रोड स्थित आंधी के कारण लोहे का पोल गिरा, एक व्यक्ति घायल
वाराणसी। गुरुवार को दिन में अचानक तेज आंधी आने से नवलपुर, मीरापुर बसही रोड पर रामनाथ मेमोरियल हॉस्पिटल के ठीक सामने नगर निगम का बोर्ड लगा एक पोल गिर गया है। जिसमें एक राहगीर के ऊपर गिरा गया जिससे वह घायल हो गया । तत्काल वहां के काशी नटिनियादाई व्यापार मंडल के अध्यक्ष शरद वर्मा अपने पदाधिकारियों संयोजक राजेश वर्मा , प्रभारी बबलू, मंत्री ओमबीर सिंह एवं क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से रोड पर गिरा नगर निगम का बोर्ड हटवाया यातायात सुचारू रूप से संचालित हुआ और घायल व्यक्ति को एंबुलेंस मंगवा के तुरंत हॉस्पिटल भिजवाया। जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से बचाया जा सका है।
Continue Reading
