मिर्ज़ापुर
मीरजापुर में ‘संकल्प’ अभियान के अंतर्गत विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मीरजापुर। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे “संकल्प – हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन” के तहत सितंबर माह में 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी के निर्देशन में 8 सितंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मझवां में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर षष्ठम दिवस की थीम “विधिक जागरूकता” रही।कार्यक्रम में चिकित्साधिकारी मझवां डॉ. सी.बी. पटेल ने एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जागरूक किया।
महिला कल्याण विभाग से जिला मिशन समन्वयक डॉ. मंजू यादव ने कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013, SHE बॉक्स, महिला अधिकार, आंतरिक समिति, पाक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं, वन स्टॉप सेंटर की सुविधाओं और विभिन्न टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी।
साथ ही महिलाओं और बालिकाओं के सामाजिक, आर्थिक और कानूनी सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं के पंपलेट भी वितरित किए गए।इसी क्रम में महिला सशक्तिकरण हब की जेंडर स्पेशलिस्ट शालिनी देवी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चुनार में कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न विषय पर जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम में चिकित्साधिकारी मझवां, एएनएम, आशा बहनों के साथ विद्यालय की प्राचार्या रश्मि सिंह, प्राध्यापक और छात्राएं भी मौजूद रहीं।