मिर्ज़ापुर
मीरजापुर में “मिशन शक्ति” फेज-5.0 अभियान

जनपद मीरजापुर में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5.0 के तहत विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी और महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियो टीम ने शहर, कस्बों, बाजारों, मंदिरों, शॉपिंग मॉल, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और स्कूल-कॉलेजों में भ्रमण कर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, कानूनी प्रावधानों और विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम सम्मान निधि योजना, वन स्टॉप सेंटर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, महिला ई-हाट योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी साझा की गई।
छोटे बच्चों को गुडटच-बैडटच की जानकारी दी गई और किसी भी समस्या पर अभिभावक या पुलिस को सूचित करने की सलाह दी गई। साथ ही सोशल मीडिया पर सुरक्षित व्यवहार, साइबर अपराध और डिजिटल गिरफ़्तारी की जानकारी भी दी गई। महिला एवं साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1930, 1090, 181, 108, 1076, 112, 1098, 102 आदि नंबरों के उपयोग की जानकारी साझा की गई।जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने कुल 03 अभियोग दर्ज किए और 03 शोहदों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। कुल 46 स्थानों पर जन चौपाल आयोजित कर जागरूकता बढ़ाई गई।