मिर्ज़ापुर
मीरजापुर में पुलिस मुठभेड़, अन्तर्राज्यीय शातिर अपराधी घायल होकर गिरफ्तार

मीरजापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन पर अपराध की रोकथाम और चोरी, लूट-छिनैती जैसे गंभीर अपराधों में शामिल अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना लालगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस टीम को सूचना मिली कि थाना लालगंज क्षेत्र के चितांग चौराहे के पास हाइवे किनारे आभूषण की दुकानों को निशाना बनाने वाले गैंग का सक्रिय सदस्य मौजूद है। घेराबंदी करने पर अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिस पर आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई।
घायल स्थिति में उसे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजू उर्फ राजकुमार पटेल निवासी वाराणसी (हालपता गाजीपुर) के रूप में हुई है, जो अन्तर्राज्यीय स्तर पर शातिर अपराधी माना जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा 315 बोर, जिन्दा व खोखा कारतूस, सफेद धातु के आभूषण, मोबाइल, सिमकार्ड, नकदी 8400 रुपए और लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति बरामद हुई है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उसके खिलाफ वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बाराबंकी और मऊ जनपदों सहित विभिन्न थानों में चोरी, लूट, नकबजनी, गैंगेस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभियुक्त लंबे समय से आभूषण की दुकानों को टारगेट कर वारदात को अंजाम देता आ रहा था और कई जिलों में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। लालगंज थाने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है। संयुक्त अभियान में थाना लालगंज, एसओजी और सर्विलांस की टीम शामिल रही।