मिर्ज़ापुर
मीरजापुर में डिजिटल क्राप सर्वे में प्रदेश में प्रथम स्थान, तहसील सदर को प्रशस्ति पत्र
 
																								
												
												
											जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा में जनपद मीरजापुर के तहसील सदर ने प्रदेश के 353 तहसीलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिलाधिकारी और विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और खंड विकास अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन कम से कम पांच फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जाए और इसकी निगरानी तहसील स्तर पर की जाए।सभी खंड विकास अधिकारी, पंचायत सहायक और कृषि विभाग के अधिकारी दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी और सभी खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
															Continue Reading
														
																																								
 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									