मिर्ज़ापुर
मीरजापुर में छठ पूजा पर्व की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती
 
																								
												
												
											आगामी 27 और 28 अक्टूबर को छठ पूजा पर्व को सुरक्षित और शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने प्रमुख घाटों पर मजिस्ट्रेटों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्नानार्थियों और व्रती महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। प्राथमिक उपचार, एम्बुलेंस, गोताखोर, प्रकाश व्यवस्था, चेंजिंग रूम और लाउडस्पीकर व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
															Continue Reading
														
																																								
 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									