मिर्ज़ापुर
मीरजापुर पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक
 
																								
												
												
											मीरजापुर। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए मीरजापुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5.0 के तहत जनपद में महिला बीट आरक्षी और एंटी रोमियो टीम ने सक्रिय जागरूकता अभियान चलाया।
अधिकारियों ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार, बाल विवाह, पाक्सो एक्ट, साइबर सुरक्षा, डिजिटल अपराध और विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, महिला पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, पीएम सम्मान निधि योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
पुलिस टीम ने बाजार, घाट, स्कूल, कॉलेज, मॉल और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं और छात्राओं को जागरूक किया। अभियान के दौरान कुल 3 मामले पंजीकृत किए गए और 1 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
															Continue Reading
														
																																								
 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									